NCERT Solutions for Class 9 Hindi Sparsh Chapter 9 - Aadmi Nama (Poem)


Free PDF download of step by step NCERT solutions for Class 9 Hindi (Sparsh) Chapter 9 - Aadmi Nama (Poem). All questions are explained by the expert Hindi teacher and as per NCERT (CBSE) guidelines. Students can also download NCERT Solution PDF for all subjects to prepare for their forthcoming exams. Subjects like Science, Maths, English and Hindi will become easy to study if you have access to NCERT Solution for Class 9 Science , Maths solutions and solutions of other subjects. You can also download NCERT Solutions for Class 9 Maths to amp up your preparations and to score well in your examinations.

Access NCERT Solutions for Class 9 Hindi स्पर्श Chapter 9 - रैदास

1. पहले पद में भगवा और भक्त की जिन जिन चीजों से तुलना की गई है, उनका उल्लेख कीजिए। 

उत्तर: पहले पद में भगवा और भक्त की तुलना निम्नलिखित चीजों से की गई है - 

  • चंदन - पानी 

  • घन - वन - मोर 

  • चंद्र-चौकोर 

  • दीपक - बाती 

  • मोती - धागा 

  • सोना - सुहागा 


2. पहले पद की प्रत्येक पंक्ति के अंत में तुकांत शब्दों के प्रयोग से नाद - सौंदर्य आ गया है, जैसे - पानी, समानी आदि। इस पद में से अन्य तुकांत शब्द छांटकर लिखिए। 

उत्तर: तुकांत शब्द निम्नलिखित हैं:

  • मोरा - चकोरा 

  • बाती - राती 

  • धागा - सुहागा 

  • दासा - रैदासा


3. पहले पद में कुछ शब्द अर्थ की दृष्टि से परस्पर संबद्ध हैं। ऐसे शब्दों को छाँटकर लिखिए। 

उदाहरण : दीपक - बाती 

उत्तर: 

  • स्वामी - दासा 

  • मोती - धागा 

  • चंद्र- चकोरा 

  • चंदन - पानी 


4. दूसरे पद में कवि ने 'गरीब निवाजु' किसे कहा है? स्पष्ट लिखिए। 

उत्तर: दूसरे पद में कवि ने 'गरीब निवाजु' भगवान/ ईश्वर को कहा है क्योंकि ईश्वर ने अपनी कृपा रैदास जी पर न्योछावर कर दी थी जिससे उन्हें पूरे संसार में अछुत माने जाने पर भी संत की पदवी

पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तथा उन्हें सबका प्रेम और सम्मान भी मिला। 


5. दूसरे पद की 'जाकी छोति जगत कउ लागै ता पर तुहीं ढरै' इस पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिए। 

उत्तर: इस पंक्ति का आशय यह है कि इस संसार में गरीब तथा निचले स्तर के लोगों को सम्मान नहीं प्राप्त होता है तथा उन्हें अछुत माना जाता है। परंतु ईश्वर किसी में भेदभाव नहीं करते, वे उनपर दया का छत्र धारण करते हैं तथा उनकी पीड़ा खत्म करते हैं। भले ही वह कोई राजा हो या गरीब ईश्वर के लिए सब सामान हैं। 


6. 'रैदास' ने अपने स्वामी को किन किन नामों से पुकारा है? 

उत्तर: रैदास ने अपने स्वामी को गुसईया, गरीब निवाजु, लाल, गोविंद, हरि, प्रभु आदि नामों से पुकारा है। 


7. निम्नलिखित शब्दों के प्रचलित रूप लिखिए। 

मोरा, चंद, बाती, जोति, बरे, राती, छत्रु, धरे, छोति, तुहीं, गुसइया।

उत्तर:

मोरा

मोर 

चंद

चाँद 

बाती

बत्ती 

जोति

ज्योति 

बरे

जले 

राती

रात 

छत्रु

शत्रु 

धरे 

धारण 

छोति

छुत

तुहीं

तुम्हीं 

गुसइया

गोसाई 


8. नीचे लिखी पंक्तियों का भाव स्पष्ट कीजिए:

1. जाकी अँग-अँग बास समानी

उत्तर: इसका भाव यह है कि जिस तरह चंदन के पानी में मिलने से उसकी सुगंध पूरे पानी में फैल जाती है उसी प्रकार भक्त यानी रैदास जी के रोम रोम में प्रभु यानी श्रीराम की भक्ति समा चुकी है। 

2. जैसे चितवत चंद चकोर

उत्तर: इसका भाव यह है कि जिस तरह चंदन के पानी में मिलने से उसकी सुगंध पूरे पानी में फैल जाती है उसी प्रकार भक्त यानी रैदास जी के रोम रोम में प्रभु यानी श्रीराम की भक्ति समा चुकी है। 

3. जाकी जोति बरे दिन राती

उत्तर: इसका भाव यह है कि जिस तरह चंदन के पानी में मिलने से उसकी सुगंध पूरे पानी में फैल जाती है उसी प्रकार भक्त यानी रैदास जी के रोम रोम में प्रभु यानी श्रीराम की भक्ति समा चुकी है। 

4. ऐसी लाल तुझ बिनु कउनु करै

उत्तर: इसका भाव यह है कि कवि कहते हैं पूरे संसार में अछूत माने जाने के पश्चात भी प्रभु ने ऐसी कृपा की जैसी कोई नहीं कर सकता अर्थात ईश्वर जैसी कृपा कोई नहीं कर सकता और ईश्वर ऐसी कृपा हमेशा बनाय रखें। 

5. नीचहु ऊच कै मेरा गोबिंदु काहू ते न डरै

उत्तर: इसका भाव यह है कि ईश्वर हर कार्य करने में सक्षम हैं, उन्हें कोई भी नहीं रोक सकता। वे नीचे को भी ऊँचा बना देते हैं जिससे उसे उच्च जाती इतना ही समान तथा प्रेम प्राप्त होता है। 


9. रैदास के इन पदों का केंद्रीय भाग अपने शब्दों में लिखिए। 

उत्तर:  रैदास के इन पदों का केंद्रीय भाव भक्ति है। भक्ति एवं प्रेम पूरी तरह ईश्वर को समर्पित हैं। पहला पद श्रद्धा एवं भक्ति के भाव का समर्पण दर्शाता है तथा दूसरा पद सामाजिक समानता की मांग करता है, यह पद समाज में छुआछुत जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रेरित करता है। 


NCERT Solutions for Class 9 Hindi Sparsh Chapter 9 - Aadmi Nama (Poem)

CoolGyan’s NCERT Solutions for Class 9 Hindi Sparsh Chapter 9 are provided in free PDF format which includes 100% accurate answers to each and every question of the textbook exercises. A sound grip on the textbook knowledge is quite crucial and mandatory in order to score the highest possible marks in the subject. Class 9 Hindi Sparsh Chapter 9 plays an important role to lay a strong foundation for all the CBSE board students.

Download Aadmi Nama (Poem) Class 9 NCERT Solutions for free now if you want to build a strong understanding of the textbook questions. Apart from that, you will learn about the question patterns, marks weightage or how to write an answer for a certain type of question. As said earlier, there are numerous benefits of referring to NCERT Solutions. Practising the questions and answers from NCERT Solutions for Class 9 Hindi Sparsh Aadmi Nama (Poem) Chapter 9 will help you in boosting your confidence level as well.

To explain why the NCERT Solutions for Class 9 Hindi Sparsh Chapter 9 are so special when it comes to exam preparation, these are drafted by our in-house subject matter experts who hold years of experience in the relevant industry. These solutions absolutely adhere to the CBSE latest guidelines and curriculum. The answers are explained in a step-by-step format and concise manner. The stepwise answer is the key factor in scoring well in the exam as these help students to learn the answer writing skill from the exam perspective. So that it becomes easier for every kind of student to hold a strong command over every concept of the subject.

Now no more worries about the exam preparation! Download the Class 9 Hindi Sparsh Chapter 9 from our website or mobile app at any time as per your convenience. You can also get the printout of the study materials as the PDF format is available. Study at home becomes really convenient as these NCERT Solutions PDF can be accessed easily both online and offline through CoolGyan.

Apart from Aadmi Nama (Poem) Class 9 NCERT Solutions, all the other subjects’ solutions are available on CoolGyan so that you can download them easily and use them for revision of the entire syllabus and score more marks in the final examinations.