NCERT Solutions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 2 - Tulsidas


Students can download NCERT Hindi Kshitij Class 10 Solutions for Chapter 2 available on CoolGyan in the free PDF format. CBSE Class 10 Hindi chapters make one aware of the notable works penned by the ancient and famous writers. Hindi has become one of the most spoken languages globally. So, learning this language perfectly is important. When you access the study materials present on CoolGyan for Class 10 Hindi Kshitij, you would get a fair understanding of the chapters. Students can also find question banks, sample papers and solved question papers on CoolGyan. All these will help you score more marks in the examination and will even make you understand all the concepts in detail. Every NCERT Solution is provided to make the study simple and interesting on CoolGyan. Subjects like Science, Maths, English and Hindi will become easy to study if you have access to NCERT Solution for Class 10 Science, Maths solutions and solutions of other subjects. You can also download NCERT Solutions for Class 10 Maths to help you to revise complete syllabus and score more marks in your examinations.

Access NCERT Solutions for Hindi Class 10 क्षितिज भाग - 2 राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद - तुलसीदास

1.परशुराम के क्रोध करने पर लक्ष्मण ने धनुष के टूट जाने के लिए कौन-कौन से तर्क दिए?

उत्तर: परशुराम के क्रोध करने पर लक्ष्मण जी ने धनुष टूट जाने को लेकर निम्न तर्क दिए –

  • श्री राम ने धनुष को नया और बेहद मजबूत समझ कर सिर्फ धनुष को छुआ भर था लेकिन धनुष बहुत पुराना व कमजोर होने के कारण टूट गया। 

  • इस धनुष को तोड़ते समय श्री राम ने किसी भी प्रकार की लाभ-हानि के बारे में नहीं सोचा था। 

  • धनुष काफ़ी पुराना था, इसलिए राम भैया के छूने मात्र से ही यह टूट गया।

  • श्री राम ने ऐसे धनुष अपने बचपन में कई तोड़े है जिसके कारण उन्होंने यह धनुष इतनी आसानी से तोड़ दिय। 


2. परशुराम के क्रोध करने पर राम और लक्ष्मण की जो प्रतिक्रियाएँ हुईं उनके आधार पर दोनों के स्वभाव की विशेषताएँ अपने शब्दों में लिखिए।

उत्तर: परशुराम के क्रोध करने पर राम ने बहुत ही शांत बुद्धि से काम लिया। उन्होंने बहुत ही नम्रता से वचनों का सहारा लेकर परशुराम के क्रोध को शांत किया। परशुराम बहुत क्रोध में थे जिसके कारण उन्होंने खुद को उनका सेवक बताया व उनसे निवेदन किया कि वह उनको किसी भी प्रकार की आज्ञा दे। उनकी भाषा बेहद सत्कार वाली थी, वह जानते थे कि परशुराम बहुत क्रोधित हैं जिसके कारण उन्होने अपनी मीठी वाणी से वातावरण में कोमलता बनाए रखी। परशुराम की तरह लक्ष्मण भी क्रोधित व्यवहार के माने जाते हैं, निडरता उनके स्वभाम में कूट-कूट के भरी हुई है। लक्ष्मण परशुराम जी के पास अपने वचनो का सहारा ले कर अपनी बात बहुत अच्छी तरह उनके सामने प्रस्तुत करते हैं और वह इस बात की परवाह भी नहीं करते की परशुराम उनसे क्रोधित हो सकते हैं। वह परशुराम के क्रोध को न्याय के मिक़बले नहीं मानते इसलिए वह परशुराम के न्याय के विरोध में खड़े हो जाते हैं।  यहाँ राम बहुत ही शांत स्वभाव, बुद्धिमानी, धैर्यवान, मृदुभाषी व्यक्ति है दूसरी और लक्ष्मण निडर, साहसी, क्रोधी व अन्याय विरोध स्वभाव के मने जाते है 


3. लक्ष्मण और परशुराम के संवाद का जो अंश आपको सबसे अच्छा लगा उसे अपने शब्दों में संवाद शैली में लिखिए। 

उत्तर: लक्ष्मण – यह धनुष तो श्रीराम के छूते ही टूट गया । इसमें रघुपतिजी का कोई दोष नहीं है। इसीलिए हे मुनि ! आप बिना कारण के ही क्रोधित हो रहे हैं।

परशुराम जी – (परशुराम जी अपने फरसे की ओर देखकर बोले)  हे बालक  !! क्या तुम मेरे स्वभाव के बारे में नहीं जानते हो ।


4. परशुराम ने अपने विषय में सभा में क्या-क्या कहा, निम्न पद्यांश के आधार पर लिखिए

बाल ब्रह्मचारी अति कोही बिस्वबिदित क्षत्रियकुल द्रोही॥

भुजबल भूमि भूप बिनु कीन्ही। बिपुल बार महिदेवन्ह दीन्ही ।।

सहसबाहुभुज छेदनिहारा। परसु बिलोकु महीपकुमारा॥

मातु पितहि जनि सोचबस करसि महीसकिसोर।

गर्भन्ह के अर्भक दलन परसु मोर अति घोर ॥

उत्तर: परशुरामजी ने अपने विषय में सभा में कहा कि वो बाल ब्रह्मचारी हैं और बेहद क्रोधी स्वभाव के भी हैं। उन्होंने कई बार इस धरती से क्षत्रियो का नाश कर के सारी भूमि ब्राह्मणों को दान में दे दी थी। वह मानते हैं कि उन्हें भगवान् शिव जी का वरदान प्राप्त है। इसीलिए हे लक्ष्मण ! तुम मेरे इस फरसे को गौर से देखोऔर अपने माता पिता की असहनीय पीड़ा की चिंता करो क्योंकि उनके फरसे की गर्जना सुनकर गर्भवती स्त्रियों का गर्भ भी गिर जाता है।


5.लक्ष्मण ने वीर योद्धा की क्या-क्या विशेषताएँ बताईं ?

उत्तर: राम लक्ष्मण परशुराम संवाद कविता में लक्ष्मण जी ने वीर योद्धा की कई विशेषताएं बताई हैं।

  1.  वीर योद्धा शांत, विनम्र, और साहसी हृदय के होते हैं. वह अपनी वीरता का बखान अपने आप नहीं करते अन्यथा उनकी वीरता खुद उनके गुणों का बखान करती है। 

  2. दुनिया खुद-ब-खुद उनका गुणगान करने लगती है।

  3. वो किसी चीज से ज़रूरत से ज्यादा मोह नहीं रखते और बात-बात पर क्रोध नहीं करते हैं। 

  4. वीर सदैव दूसरों का आदर व सम्मान करते हैं।

  5. वीर कभी भी अपनी वीरता पर अभिमान नहीं करते हैं।


6. साहस और शक्ति के साथ विनम्रता हो तो बेहतर है। इस कथन पर अपने विचार लिखिए।

उत्तर: व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने के लिए साहस व् शक्ति की आवश्यकता होती है। लेकिन अगर व्यक्ति के अंदर साहस और शक्ति के साथ-साथ विनम्रता भी हो तो वह व्यक्ति कभी किसी परिस्थिति में हार नहीं मानेगा और हारेगा भी नहीं।  विनम्रता हमें दुसरो का आदर-सम्मान करना सिखाती है।  प्रभु श्री राम जी इसका जीता जगता उदहारण है। राम लक्ष्मण परशुराम संवाद कविता के आधार पर देखें, तो लक्ष्मण जी साहसी और शक्तिशाली तो थे, लेकिन उनमें विनम्रता का अभाव था, वहीं श्री राम साहसी व शक्तिशाली होने के साथ ही विनम्र भी थे। इसीलिए उन्होंने धैर्य के साथ परशुराम जी को अपनी बात समझाई और क्षमा मांगी, जिससे बात ज्यादा नहीं बिगड़ी और परशुराम जी शांत हो गए।


7. भाव स्पष्ट कीजिए

(क)बिहसि लखनु बोले मृदु बानी। अहो मुनीसु महाभट मानी॥

 पुनि मोहि देखाव कुठारु। चहत उड़ावन पूँकि पहारू।

(ख) इहाँ कुम्हड़बतिया कोउ नाहीं। जे तरजनी देखि मरि जाहीं ।।

देखि कुठारु सरासन बाना। मैं कछु कहा सहित अभिमाना।।

(ग) गाधिसूनु कह हृदय हसि मुनिहि हरियरे सूझ।

अयमय खाँड़ न ऊखमय अजहुँ न बूझ अबूझ ।।

उत्तर: (क) बिहसि लखनु बोले मृदु बानी। अहो मुनीसु महाभट मानी॥

 पुनि मोहि देखाव कुठारु। चहत उड़ावन पूँकि पहारू।

 प्रसंग- प्रस्तुत पंक्ति तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस से ली गयी है। उक्त पंक्तियों में लक्ष्मण जी द्वारा परशुराम जी के बोले हुए अपशब्दों का प्रतिउत्तर दिया गया है।

भावार्थ- भाव यह है की लक्ष्मण जी मुस्कुराते हुए मधुर वाणी से परशुराम पर व्यंग्य करते हुए कहते हैं की हे मुनि आप अपने अभिमान के वश में हैं। मैं इस पुरे संसार का एक मात्र योद्धा हूँ किन्तु आप मुझे बार-बार अपना फरसा दिखा कर डरने की कोशिश कर रहे हैं। आपको देख ऐसा लगता है की न जाने आप ऐसा कौनसा पहाड़ अपनी एक फूंक से ही उड़ाने जा रहे है अर्थात जैसे की एक ही फूंक में आप एक पहाड़ को नहीं हिला सकते उसी प्रकार आप मुझे एक बच्चा न समझे। मैं बच्चो की तरह आपके फरसे से डरने वालो में से नहीं हूँ ।

(ख) इहाँ कुम्हड़बतिया कोउ नाहीं। जे तरजनी देखि मरि जाहीं ।।

देखि कुठारु सरासन बाना। मैं कछु कहा सहित अभिमाना।।

प्रसंग- प्रस्तुत पंक्ति तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस से ली गयी है उक्त पंक्तियों में लक्ष्मण जी द्वारा परशुराम जी के बोले हुए अपशब्दों का प्रतिउत्तर दिया गया है। 

भावार्थ- भाव यह है की लक्ष्मण जी वीरता और साहस का परिचय देते हुए कहते हैं कि हम भी कोई ऐसे ही नहीं है जो कुछ भी देख कर डर जाएँ और मैंने फरसे और धनुष-बाण को अच्छी तरह से देख लिया है इसलिए मैं ये सब आप से अभिमान सहित ही बोल रहा हूँ अर्थात हम कोई एक कोमल फूल नहीं है जो हाथ लगाने भर से मुरझा जाएँ। हम एक बालक जरूर हैं लेकिन फरसे और धनुष-बाण भी बहुत देखे हैं इसलिए हमें नादान बालक न समझे। 

(ग) गाधिसूनु कह हृदय हसि मुनिहि हरियरे सूझ।

अयमय खाँड़ न ऊखमय अजहुँ न बूझ अबूझ ।।

प्रसंग- प्रस्तुत पंक्ति तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस से ली गयी है। उक्त पंक्तियों में लक्ष्मण जी द्वारा परशुराम जी के बोले गए वचनों को सुनकर विश्वामित्र मन-ही-मन परशुराम जी की बुद्धि और समझ पर तरस खाते हैं। 

भावार्थ- भाव यह है की विश्वामित्र अपने हृदय में मुस्कुराते हुए परशुराम की बुद्धि पर तरस खाते हुए मन-ही-मन में कहते हैं कि परशुराम जी को चारों ओर हरा-ही-हरा दिखाई दे रहा है तभी वह दशरथ पुत्रो को (राम व् लक्ष्मण) साधारण क्षत्रिय बालकों की तरह ही मान रहे हैं जिन्हे वह गन्ने की खांड समझ रहे हैं। वह तो लोहे से बानी तलवार निकले वह यह नहीं जानते की वह जिसे गन्ने की खांड समझ रहे हैं, वह चाहे तो इन्हे अपने फरसे से फ़ौरन काट डालेंगे। इस समय परशुराम की स्थिति  सावन के अंधे की भांति हो गयी है जिसे चारो ओर हरा-ही-हरा दिखाई पड़ रहा है अर्थात इनकी समझ क्रोध व् अन्धकार से घिरी हुई है।  


8. पाठ के आधार पर तुलसी के भाषा सौंदर्य पर दस पंक्तियाँ लिखिए।

उत्तर: तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस अवधि भाषा में लिखी गयी है। यह काव्यांश रामचारितमानस के बालकाण्ड से लिया गया है इसमें अवधि भाषा का बहुत ही शुद्ध उपयोग देखने को मिलता है। तुलसीदास ने इसमें दोहे, छंद, व् चोपाई का बेहद ही अद्भुत प्रकार से प्रयोग किया है जिसके कारण काव्य के सौन्दर्य तथा आनंद में वृद्धि आई है। तुलसीदास ने इसमें अलंकारों का प्रयोग कर इसे और भी सूंदर बना दिया है इसकी भाषा में अनुप्रास अलंकार, रूपक अलंकार, उत्प्रेक्षा अलंकार व् पुनरुक्ति अलंकार की अधिकता पाई जाती है।  

अलंकार – तुलसी अलंकार प्रिय कवि हैं। उनके काव्य में अनुप्रास, उपमा, रूपक जैसे अलंकारों की छटा देखते ही बनती है; जैसे

अनुप्रास – बालकु बोलि बधौं नहिं तोही।

उपमा – कोटि कुलिस सम वचन तुम्हारा।

रूपक – भानुवंश राकेश कलंकू। निपट निरंकुश अबुध अशंकू।।

उत्प्रेक्षा – तुम्ह तौ कालु हाँक जनु लावा।।

वक्रोक्ति – अहो मुनीसु महाभट मानी।

यमक – अयमय खाँड़ न ऊखमय अजहु न बूझ, अबूझ

पुनरुक्ति प्रकाश – पुनि-पुनि मोह देखाव कुठारू।

इस तरह तुलसी की भाषा भावों की तरह भाषा की दृष्टि से भी उत्तम है।


9. इस पूरे प्रसंग में व्यंग्य का अनूठा सौंदर्य है। उदाहरण के साथ स्पष्ट कीजिए।

उत्तर: पठित कविताओं के आधार पर कवि देव की निम्नलिखित विशेषताएँ सामने आती हैं-

तुलसीदास द्वारा रचित परशुराम - लक्ष्मण संवाद मूल रूप से व्यंगय काव्य है उदाहरण के लिए - 

(क) बहु धनुही तोरी लरिकाईं। कबहुँ न असि रिस किन्हि गोसाईँ॥

येहि धनु पर ममता केहि हेतू। सुनि रिसाइ कह भृगुकुलकेतू॥

(क) लक्ष्मण जी परशुराम जी से धनुष क तोड़ने का व्यंगय करते हुए कहते है की हमने अपने बचपन में ऐसे कई धनुषों की तोडा है तब तो अपने हम पर कभी क्रोध व्यक्त नहीं किया।  

(ख) मातु पितहि जनि सोचबस करसि महीसकिसोर।

गर्भन्ह के अर्भक दलन परसु मोर अति घोर॥

(ख) परशुराम जी क्रोध में लक्ष्मण से कहते है की अरे राजा के बालक! तू अपने माता-पिता को सोच कर वश मत कर मेरा फरसा बड़ा ही भयानक है यह गर्भ में जीने वाले बच्चो को भी मार सकता है।  

(ग) गाधिसू नु कह हृदय हसी मुनिहि हरियरे सूझ।

अयमय खांड न ऊखमय अजहुँ न बुझ अबूझ।।  

(ग) यहां विश्वामित्र जी परशुराम की बुद्धि पर मन-ही-मन कहते है की परशुराम जी राम, लक्षमण को साधारण बालक समझ रहे है उनको तो चारो ओर से हरा-ही-हरा सूझ रहा है जो लोहे की तलवार को गन्ने की खांड से तोल रहे है इस समय परशुराम की स्थिति सावन के अंधे जैसी हो चुकी है।  


10. निम्नलिखित पंक्तियों में प्रयुक्त अलंकार पहचानकर लिखिए

(क) बालकु बोलि बधौं नहि तोही।

(ख) कोटि कुलिस सम बचनु तुम्हारा।

(ग) तुम्ह तौ कालु हाँक जनु लावा। ।

बार बार मोहि लागि बोलावा ॥

(घ) लखन उतर आहुति सरिस भृगुबरकोपु कृसानु।

बढ़त देखि जल सम बचन बोले रघुकुलभानु॥

उत्तर: (क) अनुप्रास अलंकार –  ‘ब’ वर्ण का बार बार प्रयोग हुआ है।

(ख) अनुप्रास अलंकार – उक्त पंक्ति में ‘क’ वर्ण का बार-बार प्रयोग हुआ है।

उपमा अलंकार – कोटि कुलिस सम बचनु में उपमा अलंकार भी है। 

(ग) उत्प्रेक्षा अलंकार – ‘काल हाँक जनु लावा’ में उत्प्रेक्षा अलंकार है क्योंकि यहां जनु उत्प्रेक्षा का वाचक शब्द है।

पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार  – ‘बार-बार’ में पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार है क्योंकि एक ही शब्द को दो बार लिखा है 

(घ) उपमा अलंकार - 

  • उतर आहुति सरिस भृगुबरकोपु कृसानु में उपमा अलंकार है।

  • जल सम बचन में भी उपमा अलंकार है क्योंकि यहां एक से दूसरे की समानता बताई है।

रुपक अलंकार – रघुकुलभानु में रुपक अलंकार है, यहाँ श्री राम के गुणों की समानता सूर्य से की गई है।


NCERT Solutions Class 10 Chapter 2: An Overview

CoolGyan’s CBSE Class 10 Hindi Kshitij Chapter 2 Solutions act as an instant guide for students. Refer them before the examination to score more marks. Chapter 2 Hindi Class 10 Kshitij study materials are prepared by subject matter experts who have experience in teaching CBSE students. For students' convenience, CoolGyan provides Chapter 10 Hindi Kshitij Tulsidas free textbook solutions. The team at CoolGyan has also solved sample papers for Hindi, which will help you practice and revise Chapter 2 topics in detail. In NCERT Solutions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 2 Tulsidas, you will know about Ram-Lakshman-Parashuram dialogue taken from 'Balkand' of Ramcharitmanas.

You will get multiple benefits after solving questions from Class 10 Hindi Kshitij NCERT Chapter 2. It will help you clear all the concepts behind every problem related to Kshitij Chapter 2. You will have a concrete image of the chapter by solving the questions. It will help you to prepare Class 10 Hindi Kshitij textbook Chapter 2. By referring to NCERT Solution, you can find the simplest way to solve all the problems. You can also search for NCERT Solutions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 2 PDF online as well download the same.

Here, one can find all the NCERT Solutions for Class 10 Hindi Chapter 2. This solution contains questions, answers, images, explanations of the complete Chapter 2 of Hindi Class 10 titled Ram, Laxman and Parashuram Samvad. If you are a student of Class 10 Hindi, you must have a solid understanding of Chapter 2 Ram, Laxman and Parashuram Samvad. After you have learned all the lessons, you must be looking for answers to its questions. Here you can get complete NCERT Solutions for Class 10 Hindi Chapter 2 Ram-Laxman-Parshuram Samvad in one place.

Chapter 2 of Hindi Kshitij Class 10 Ram Lakshman Parashuram Samvad is a phrase from Ramcharitamanas, a play written by Tulsidas. Initially, this was written in the ancient Awadhi language, and it has been translated into Hindi for a better understanding of the students. The literary genius Tulsidas has also formed many pieces of work in various languages, a lot of which enriches Hindi literature. Apart from these plays, he is also recognized for the other masterpieces in the form of poems and short stories. With the backdrop of Sita Swayamvar from Ramayana, the 'Samvad' or conversation revolves around saint Parashuram's anger and Lord Ram explaining the scenario of how and why he broke the invincible bow of Lord Shiva presented by Parashuram.

The entire chapter deals with the conversations between Parashuram and Lakshman. Parashuram was filled with anger at the time. Parashuram's anger could have destroyed everything. Lakshman first tried to calm him down. By listening to the words of Lakshman, Parashuram got much angry and finally lifted his farsaa (an axe). Rishi Vishwamitra by now has also joined the whole discussion and worked his best to calm down Parashuram. When nothing served and Lakshman didn't stop describing his side, Parashuram got really angry and ran towards Lakshman with the deliberate harming of him. Observing this, everyone present at the palace got frightened and even thought that destruction is very much expected. Understanding all these, Maryaadaa Purshottam Ram intervened and comforted Parashuram with his wonderful and comforting words!


NCERT Solutions with the Latest Syllabus for Class 10

NCERT Solutions for Class 10 Hindi Chapter 2 Tulsidas is available on CoolGyan for reading. Students who are in Class 10th can refer to NCERT Hindi Kshitij Book for their preparation. NCERT Books Solutions Class 10 Hindi PDF is handy to use for the exam preparation. One can read Chapter 2 of Class 10 Hindi NCERT Book. NCERT Solutions will give one a clear idea and understanding of all the essential concepts and will help to develop a strong conceptual foundation. These solutions cover all possible types of questions that can be asked in your Class 10 Hindi exams. These are drafted based on guidelines provided by CBSE and NCERT.

CoolGyan’s creative and clean study techniques along with innovative methods of knowledge make studying more interesting, fun, interactive and efficient. The solutions have been created carefully to help you increase your expertise and improve your retention rate, clear all your doubts and questions immediately and assist you to prepare for your Class 10 Hindi exam.

FAQs (Frequently Asked Questions)

1. Which Website do you Prefer to get the Latest CBSE Prescribed Syllabus and the Books for the Class 10 Hindi Examination?

All questions and answers from the NCERT Book of Class 10 Hindi Chapter 2 are provided on CoolGyan for free. You will also love the hassle-free experience of learning with the help of NCERT Solutions. All NCERT Solutions for Class 10 Hindi are prepared by experts and are 100% accurate.

2. Do NCERT Solutions for Chapter 2 Enough to Prepare for the Exam?

Yes, the NCERT Solutions are enough as they contain questions-answers, and the explanation of the complete Chapter 2 Ram Laxman Parshuram Samvad of Hindi taught in Class 10.

3. What is Chapter 2 of Class 10 Hindi about?

The chapter is called Ram Laxman Parashuram Samvad. It is written by Tulsidas and is taken from the ‘Ramcharitramanas’. They are prose taken from the Ramcharitramanas. It is the part where Ram and Laxman are talking to Parshuram and have done something to anger the sage. They are having a back and forth conversation where they are asking him what they could possibly do to rectify their mistake. It is a conversation that keeps going back and forth between Ram, Laxman and Parshuram. 

4. Who was Tulsidas?


Tulsidas is the author of the Ramcharitramanas. He was born in 1532 in a small village called Rajapur of the Banda district in Uttar Pradesh. He was a poet and has written several poems. He was also a saint and philosopher. He wrote the Ramcharitramans because he was a deity of Lord Ram. He is known for his endless devotion and worship of Lord Ram. He is considered a great Hindu poet. He died in 1623 in Varanasi. 

5. How can you prepare Chapter 2 of Class 10 Hindi?

The second chapter is taken from the Ramcharitramanas written by Tulsidas. It is a chapter that needs a lot of reading and understanding from the students as it is not very easy to comprehend and understand. The students should thoroughly revise what they are taught in school and also write and make notes of what they are learning. It will make it easy for them to understand. They can refer to the solutions PDF by CoolGyan for solved questions and summaries. Students can also use the CoolGyan app to access the study material and that too is free of cost.

6. Where does this conversation between Ram, Laxman and Parshuram take place?

The whole conversation takes place at the Sita Swayamvar where Lord Ram breaks the bow of Shiva in order to marry Sita. Parshuram is angry as to why he broke the bow and Lord Ram is trying to explain to him why he did so. Laxman tries to explain it but while doing so he also insults Parshuram which leads him to pick up his axe. He tries to harm Laxaman as he is so angry but Lord Ram intervenes and takes control of the situation. 

7. What are the important questions to prepare from Chapter 2 of Class 10 Hindi?

All the NCERT textbook questions are important for the students to prepare for the exam. It is important that they test their knowledge and understanding of the chapter while trying to attempt these questions. They should write and revise their answers so that they can practice how to answer in the exam. They can also refer to the solutions PDF for extra practice questions and for solutions for questions in the textbook. The answers are explained in an easy language for the students to understand.