NCERT Solutions for Hindi Class 10 Sanchayan Chapter1


Sanchayan II is the additional textbook for Hindi Course B in Class 10th. Long answer questions are asked from this textbook and therefore it is very important to understand the chapters properly. There are only three chapters in this textbook. The free NCERT Solutions for Class 10 Hindi Sanchayan Chapter 1 Harihar Kaka PDF will help you get marks in the board exams. The answers given in the Solutions are written pointwise in a detailed manner to make it easy for you to understand. It is available for free download only on CoolGyan. Subjects like Science, Maths, English and Hindi will become easy to study if you have access to NCERT Solution for Class 10 Science, Maths solutions and solutions of other subjects. You can also download NCERT Solutions for Class 10 Maths to help you to revise complete syllabus and score more marks in your examinations.

Access NCERT Solutions for Class 10 Hindi संचयन पाठ 1 - हरिहर काका

1. कथावाचक और हरिहर काका के बीच क्या संबंध है और इसके क्या कारण हैं?

उत्तर: कथावाचक और हरिहर काका के बीच गहरा प्रेम और स्नेह का सबंध था। हरिहर काका कथावाचक के पड़ोसी थे, उन्होंने कथावाचक को पिता की तरह प्यार दिया था और बचपन में अपने कंधे पर बैठाकर गॉंव में घुमाया करते थे। लेखक हरिहर काका से कुछ नहीं छिपाते थे। यही कारण है कि दोनों में उमर का अंतर होते हुए भी मित्रता हो गई थी।


2. हरिहर काका को महंत और अपने भाई एक ही श्रेणी के क्यों लगने लगे?

उत्तर: दोनों ही स्वार्थी थे और हरिहर काका की जमीन लेना चाहते थे इसलिए हरिहर काका को अपने भाइयों और महंत में कोई अंतर नहीं लगा। हरिहर काका के काई संतान नहीं थी। उसके पास पंद्रह बीघे की जमीन थी। उनके भाई उन्हें सिर्फ जमीन के लिए रख रहे थे। दूसरी ओर मंहत ने भी एक दिन बड़े प्यार से जमीन को ठाकुर बाड़ी के नाम करने के लिए कहा। जब काका नहीं माने तो अपहरण करके मारा पीटा और जबरदस्ती अँगूठे का निशान ले लिया। इस तरह दोनों का लगाव काका से नहीं, उसकी जमीन से था।


3. ठाकुरबारी के प्रति गाँव वालों के मन में अपार श्रद्धा के जो भाव हैं उससे उनकी किस मनोवृत्ति का पता चलता है?

उत्तर: ठाकुरबाड़ी के प्रति गाँव वालों की आपार श्रद्धा थी। उनका हर सुख दुःख उनसे जुड़ा था। क्योंकि गाँव के लोग भोले, अंधविश्वासी और धर्म को मानने वाले होते है, मंदिर उनके लिए एक पवित्र स्थान है। वे लोग पुजारी, मंहत जैसे लोगों पर अगाध श्रद्धा रखते है, चाहे वे कितने पतित, नीच और स्वार्थी हो। वे अपनी हर सफलता का श्रेय ठाकुर जी को देते थे।


4. अनपढ़ होते हुए भी हरिहर काका दुनिया की बेहतर समझ रखते हैं? कहानी के आधार पर स्पष्ट कीजिए।

उत्तर: काका हरिहर के सामने बहुत से उदाहरण थे जिन्होंने किसी बहकावे में आकर अपनी जायदाद दूसरों के नाम लिखकर, वे उपेक्षा पूर्ण और कष्टमय जीवन जीने को विवश थे। हरिहर अच्छी तरह जान चुके थे कि जायदाद हीन को इस गाँव में कौन पूछता है। ठाकुरबाड़ी के महंत चिकनी - चुपड़ी बातें इसलिए करते थे ताकि काका की ज़मीन ठाकुरबाड़ी के नाम वसीयत करा सकें। हरिहर काका अच्छी तरह जान चुके थे कि महंत और उनके भाई जो आदर - सम्मान और सुरक्षा दे रहे है उसका कारण घनिष्ठ और सगे भाई का संबंध न होकर जायदाद है।


5. हरिहर काका को जबरन उठा ले जाने वाले कौन थे? उन्होंने उनके साथ कैसा बरताव किया?

उत्तर: हरिहर काका को जबरन उठा ले जानेवाले ठाकुरबारी के महंत के पक्षधर और ठाकुरबारी के साधु - संत थे। ये ठाकुरबाड़ी के भेजे हुए आदमी थे। उन्होंने काका को कई बार जमीन जायदाद ठाकुरबाड़ी के नाम कर देने को कहा पर वे नहीं माने। इसलिए वे आधी रात को हथियारों से लैस होकर काका के घर आये और उसका अपहरण कर लिया। महंत और उनके साथियों ने हरिहर काका के साथ बुरा व्यवहार किया। उन्होंने काका के हाथ पाँव बाँधकर मुँह में कपड़ा ठूसकर जबरदस्ती जमीन के कागज़ों पर अँगूठे के निशान लगवा लिया। उसके बाद उन्होंने काका को अनाज के गोदाम में बंद कर दिया।


6. हरिहर काका के मामले में गाँववालों की क्या राय थी और उसके क्या कारण थे?

उत्तर: हरिहर काका के गाँव में दो अलग वर्ग थे। एक वर्ग ठाकुरबाड़ी के महंत और साधु संतों के साथ था जो सोचता था कि काका को आपनी जमीन ठाकुरबारी के नाम लिखकर अपना नाम अमर कर लेना चाहिए और वे ऐसा धार्मिक कार्य करके सीधे स्वर्ग को जायंगे। दूसरे वर्ग के लोग जो कि प्रगतिशील विचारो वाले किसान ये सोचते थे कि काका को अपनी जमीन अपने भाईयों के नाम लिख देनी चाहिए क्योंकि काका के भाई किसान थे और वे जमीन का महत्त्व जानते थे और इससे उनके परिवार का पेट भरेगा।


7. कहानी के आधार पर स्पष्ट कीजिए कि लेखक ने यह क्यों कहा, “अज्ञान की स्थिति में ही मनुष्य मृत्यु से डरते हैं। ज्ञान होने के बाद तो आदमी आवश्यकता पड़ने पर मृत्यु को वरण करने के लिए तैयार हो जाता है।”

उत्तर: पहले जब हरिहर काका अज्ञान की स्थिति में थे तो मृत्यु से डरते थे परंतु बाद में ज्ञान होने पर वे मृत्यु का वरण करने को तैयार हो जाते है। इसलिए लेखक ने ऐसा कहा क्योंकि काका कहानी में दोनों ही प्रस्थितियों से गुजरते है। जब काका को ज्ञान हो जाता है तो उन्हें वे सब लोग याद आ जाते है जिन्होंने परिवार के मोह में फँसकर अपनी जायदाद उनके नाम कर दी और बाद में वे तील - तील मरे। काका ने सोचा तील - तील मरने से अच्छा है कि लोग उसे एक ही बार मार दें। महंत और उसके भाई उन्हें डराते - धमकाते है पर उनकी धमकियों का काका पर कोई असर नहीं होता। वे मृत्यु को अपनाने को तैयार हो जाते है। उन्हें लगता है कि मृत्यु तो एक दिन होनी है। अतः मृत्यु से व्यर्थ डरना है। हरिहर काका की इस मनोस्थिति के कारण लेखक ने उप्युक्त कथन कहा।


8. समाज में रिश्तों की क्या अहमियत है? इस विषय पर अपने विचार प्रकट कीजिए।

उत्तर: समाज में रिशतों की विशेष अहमियत होती हैं। हम रिशतों में एक अदृश्य डोर में बधें रहते है। जिनके कारण व्यक्ति एक दूसरे के दुख -सुख में काम आता है। पर आज समाज में मानवीय मूल्य तथा परिवारिक मूल्य धीरे धीरे कम होता जा रहा है। ज्यादातर व्यक्ति अपने स्वार्थ के लिए रिश्ते निभाते हैं। लोग अमीर लोगों का सम्मान करते हैं और गरीब लोगों को नफरत की निगाह से देखते हैं। केवल स्वार्थ सिद्धि की अहमियत रह गई है। लोग पैसे, जमीन जायदाद के लिए हत्या, अपहरण जैसा नीच कार्य कर जाते हैं।


9. यदि आपके आसपास हरिहर काका जैसी हालत में कोई हो तो आप उसकी किस प्रकार मदद करेंगे?

उत्तर: यदि हमारे घर के पास कोई हरिहर काका जैसे दशा में होगा तो हम उसकी हर संभव मदद करेंगे। हम उसके परिवार के साथ हर संबंध सुधारने की कोशिश करेंगे।  उसके रिश्तेदारों को समझाएंगे कि उस व्यक्ति के साथ ऐसा व्यवहार ना करें और  उसे प्यार सम्मान और अपनापन दें। अगर उसके साथ कुछ गलत होता है तो हम कोशिश करेंगे कि मीडिया भी सहयोग करें और पुलिस की मदद लेनी पड़ी तो हम पीछे नहीं हटेंगे और व्यक्ति को इंसाफ जरूर दिलवाएंगे।


10. हरिहर काका के गाँव में यदि मीडिया की पहुँच होती तो उनकी क्या स्थिति होती? अपने शब्दों में लिखिए।

उत्तर: हरिहर काका के गांव में यदि मीडिया की पहुंच होती तो स्थिति एकदम विपरीत होती। ऐसी स्थिति में हरिहर काका को अपने भाइयों और ठाकुरबारी के भय के साए में ना जीना पड़ता और उनकी ऐसी दुर्गति ना होती। वह अपने भाईयों के धोखे का शिकार ना होते। हरिहर काका के भाइयों के अत्याचार की खबर अखबार में प्रकाशित होते ही उनके विरुद्ध कार्यवाही होती और हरिहर काका की मदद के लिए अनेक समाजसेवी तथा वृद्ध आश्रम के संचालक उनकी मदद करने के लिए तैयार हो जाते इतना ही नहीं समाज के कुछ  व्यक्ति उन्हें गोद ले लेते और काका गुजारा भत्ता देते। अतः गांव में यदि मीडिया होता तो हरिहर काका के अपरहण की बात मीडिया की आवाज बन जाती इससे पुलिस तत्काल महंत और उसके पक्षधरओं को पकड़कर कार्रवाई करती और हरिहर काका को न्याय मिलता ।


Sanchayan Class 10 Chapter 1: Harihar Kaka

The protagonist of the story in Hindi Sanchayan Class 10 Chapter 1 is an old man. He owns a property of around 15 acres. His family and people of the village temple were very greedy and had their eyes on the property. They tortured the old man to get the property registered to their names. After all of the struggles, the old man realized that everybody is selfish and they all want his property. In the end, the old man decides to start living alone. He has many caretakers and policemen. Class 10 Sanchayan Chapter 1 has 10 questions in total.


Why Should You Download NCERT Solutions Class 10 Hindi Sanchayan Chapter 1 Free PDF?

Hindi has brought about a common platform of communication in India and has revolutionized the state. With a strong base in Hindi language, information, media, entertainment and literature, students of India can become good speakers in Hindi. Excellent study material helps resolves difficult questions in Hindi. Hindi ch 1 Class 10 Sanchayan PDF provides thorough information on literary and language assets for students and helps them understand the nuances of the language, which are one-of-a-kind.

Class 10 Hindi Sanchayan Chapter 1 Solutions is a document containing the answers to all the questions from the textbook in detail. Hindi Sanchayan Class 10 Chapter 1 Solutions PDF gives students materials and a way to prepare for their exams properly. It also helps students learn the language in a fulfilling way. Students can totally rely on the content in NCERT Solutions for Class 10 Hindi Sanchayan Chapter 1 and learn the topics with the utmost ease. You can download CBSE Class 10 Hindi Sanchayan Chapter 1 Solutions to revise the syllabus well and score better marks in your board examination.


Why Prefer CoolGyan?

With CoolGyan, you get a competitive edge while preparing for board exams. Students who are weak in certain areas and seek additional assistance in preparing for the exams can register with CoolGyan and make their learning process simpler by learning online. Students get to connect with mentors, listen to their recorded sessions and gain exclusive access to live lectures. They can also take advantage of an interactive digital environment. This improves the experience of learning drastically. For improving academic performance and enhancing problem-solving skills, tests are conducted regularly in the board exam pattern.

FAQs (Frequently Asked Questions)

Q1. Are CoolGyan’s Class 10th Hindi Sanchayan Chapter 1 Solutions Enough for the Exam Preparation?

Ans: CoolGyan’s NCERT Solution for Class 10 Hindi Sanchayan Chapter 1 Solutions gives you a clear understanding of all of the important concepts of the chapter. This helps you develop a strong conceptual foundation. The answers to the questions have been drafted as per the guidelines provided by NCERT and CBSE. CoolGyan’s smart and easily accessible learning techniques and innovative learning methods make studying a more enjoyable, interactive, effective and exciting process. The answers in the solutions have been crafted precisely to increase the students’ knowledge base, develop students’ rate of recall, clear all of the doubts instantly and help students perform exceptionally well in their Class 10th board examination.

Q2. How can You Prepare Class 10 Hindi Sanchayan 1 in a Better Way?

Ans: The best way to prepare Class 10 Hindi Harihar Kaka chapter is to prepare the questions and answers by referring to NCERT Solutions Class 10 Hindi Sanchayan Harihar Kaka PDF. The answers provided in the solutions will help you with a basic understanding, to follow and prepare the answers on your own. After practising the solutions for a while, you get familiar and habituated with the ways of creating such answers in a lucid manner for 10th Class CBSE board exams.

Q3. Briefly Explain About the Class 10 Hindi Harihar Kaka Chapter.

Ans: In the Harihar Kaka chapter, a protagonist is an old man who possesses a property of about 15 acres in his village. His family members and other people around him are very greedy for his property. They resorted to violence and wounded the old man to snatch away his property by trying to compel him to transfer the property legally to them. The old man eventually realizes how selfish everyone is and by the end started living alone with many guards and policemen.

Q4. Are NCERT Solutions enough to master Chapter 1 of Class 10 Hindi Sanchayan 2?

Ans: The answers in the NCERT Solutions for Chapter 1 of Class 10 Hindi Sanchayan provided by CoolGyan are good enough to secure good marks in the Hindi exam. You can find solutions to all the questions in the NCERT textbook. The NCERT Solutions PDF will help you analyse your understanding of the Chapter and evaluate your answers as well. It helps you gain a thorough knowledge of the chapters in the book. It also helps you understand the kind of questions to expect in the board exam and answer them. These NCERT Solutions are prepared by subject matter experts, hence they are 100% reliable.

Q5. Which is the best online web portal to find NCERT Solutions for Chapter 1 of Class 10 Hindi Sanchayan 2?

Ans: Sanchayan 2 is the additional textbook prescribed for NCERT Class 10 Hindi. The NCERT Solutions for Chapter 1 of Class 10 Hindi Sanchayan 2 free of cost on the CoolGyan website and the CoolGyan app. CoolGyan is the leading online portal in India for solutions and preparation material for students. All answers and examples given have been developed by experienced teachers and simplified to help students understand better.

Q6. How many chapters are there in Class 10 Hindi Sanchayan 2 including Chapter 1?

Ans: Sanchayan 2 is the additional reading textbook for CBSE students in Class 10 Hindi syllabus. It consists of three chapters, including Chapter 1. This is a part of supplementary reading for the students apart from the main chapters in the literature syllabus. The NCERT Solutions PDF provides summaries of the chapters that are easy to learn and extra questions that help you prepare for the exam better.

Q7. How was Harihar Kaka’s condition when the author went to meet him, according to Chapter 1 of Class 10 Hindi Sanchayan 2?

Ans: When the author went to meet Harihar Kaka, he looked weak. When the author asked him about it, he raised his head but then dropped it back in his hands in dismay. He seemed worried. He did not say much, but the author understood that he was not in a good situation and could see the agony in his eyes. His condition made the author worried and uneasy.