NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 7


When it comes to the subject of Hindi, many students tend to underestimate this subject. Students often think that since Hindi is their mother tongue, that means that they can handle all questions of this subject with ease. However, this is not often the case. And this results in the student losing his or her marks.

We at CoolGyan hate to see this happen as we know that this situation can easily be avoided. We know that students can get great marks in Hindi if they start working on the first day of school. And to support students, we also provide them with a range of services. To ease students' preparation, we recommend them to read the chapter thoroughly and  refer to NCERT solutions for all chapters of Hindi provided by CoolGyan. 

On this page, we are presenting NCERT Solutions for Class 6 Hindi Vasant Bhag 1 Chapter 7 - Saathi Haath Badhana for free in pdf format. Class 6 students can download this pdf to view the answers to all NCERT Hindi Vasant Chapter 1 questions. The file can be accessed both online and offline and can be viewed on almost all devices.

Subjects like Science, Maths, English,Hindi will become easy to study if you have access to NCERT Solution for Class 6 Science , Maths solutions and solutions of other subjects. You can also download NCERT Solutions for Class 6 Maths to help you to revise complete syllabus and score more marks in your examinations.

Access NCERT Solutions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 7 - साथी हाथ बढ़ाना

1. इस गीत की किन पंक्तियों को तुम अपने आसपास के जिंदगी में घटते हुए देख सकते हो?

उत्तर: इस गीत की निम्नलिखित पंक्तियों को हम अपने आसपास के जिंदगी में घटते हुए देख सकते हैं:

साथी हाथ बढ़ाना। एक अकेला थक जाएगा, मिलकर बोझ उठाना। साथी हाथ बढ़ाना। हम मेहनतवालों ने जब भी मिलकर कदम बढ़ाया।


2. ‘सागर ने रस्ता छोड़ा, परबत ने सीस झुकाया’ – साहिर ने ऐसा क्यों कहा है? लिखो।

उत्तर: ऊपर दी गई पंक्तियों के माध्यम से साहिर कहना चाहता है की साथ मिलकर मेहनत करने से हम असंभव कार्य को भी संभव बना सकते हैं। आगे कवि कहते हैं कि पर्वत को झुकाना अकेले संभव नहीं है परन्तु यदि सब एकता से कठिन परिश्रम के तो पर्वत को झुकाना भी आसान कार्य लगने लगता है। एकता और परिश्रम से तो गहरे सागर में भी रास्ता बनाया जा सकता है।


3. गीत में सीने और बाँहों को फौलादी क्यों कहा गया है? 

उत्तर: गीत में सीने और बाँहों को फौलादी इसलिए कहा गया है क्योंकि इसका मतलब हमारा मजबूत होना माना जाता है। हम असंभव कार्यों को भी कठिन परिश्रम करके संभव बनाने के प्रयास में रहते हैं। कवि ऐसा मानते हैं कि एकता और मेहनत से पर्वत भी झुकाया जा सकता है। ऐसे दृढ निश्चयी मनुष्य को ही फौलादी कहा गया है।


4. अपने आसपास तुम किसे ‘साथी’ मानते हो और क्यों? इससे मिलते-जुलते कुछ और शब्द खोजकर लिखो।

उत्तर: मैं अपने आसपास अपने भाई-बहन, दोस्तों को अपना साथी मानता हूँ। मैं अपने भाई-बहन से पहली बार अपने घर में मिला था और दोस्तों से खेल के मैदान में मिला था। मेरे दोस्तों और मेरे दोस्त सदैव ही मेरा साथ देते हैं, वह मुझे कभी हार नहीं मानने देते। साथी से मिलते-जुलते कुछ शब्द सखा, मित्र, बन्धु, दोस्त आदि हैं।


5. ‘अपना दुख भी एक है साथी, अपना सुख भी एक’ कक्षा, मोहल्ले और गाँव/शहर के किस-किस तरह के साथियों के बीच तुम्हें इस वाक्य की सच्चाई महसूस होती है और कैसे?

उत्तर: जब हम अपने साथियों की बातों से सहमत होते हैं तो हमें वाक्य की सच्चाई महसूस होती है। जैसे: मोहल्ले के सभी लोगों को वहाँ की सफाई से मतलब होता है और शहर या गाँव के लोगों को रोजगार चाहिए होता है। इन उदाहरणों से ज्ञात होता है कि जब लोगों का हित एक ही चीज में होता है तो वह साथ मिलकर साथियों की तरह कार्य करते है।


6. इस गीत को तुम किस माहौल में गुनगुना सकते हो? 

उत्तर: इस गीत को हम खराब परिस्थितियों में गुनगुना सकते हैं क्योंकि इस गीत में कुछ ऐसी बात है 

जिससे हमारे साथ-साथ हमारे आसपास के लोगों को भी हिम्मत मिलेगी और वह कठिन समय से लड़ कर बाहर निकल पाएंगे। ये गीत बुरे वक़्त को भी बेहतर बनाने का काम करेगा। यह गीत सुनकर सभी के मन में उमंग पैदा होगी और वह एकता के साथ काम करेंगे।


7. ‘एक अकेला थक जाएगा, मिलकर बोझ उठाना’-

(क) तुम अपने घर में इस बात का ध्यान कैसे रख सकते हो?

उत्तर: हमारे घरों में हमारी माँ ही सारा काम करती हैं लेकिन यदि हम उनकी सहायता के लिए अपना काम स्वयं करें तो उनके लिए कम काम रहेंगे और उन्हें भी आराम करने का समय मिल जाएगा।


(ख) पापा के काम और माँ के काम क्या-क्या हैं?

उत्तर: हमारे घरों में हमारी माँ का काम घर संभालना होता है और पापा का काम घर चलाने के लिए पैसे कमाना। हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है लेकिन फिर भी ज्याातर घरों में यही चलता आ रहा है। एक माँ का कार्य अभी के लिए भोजन बनाना, साफ-सफाई करना, घर के लिए सब्जियां लेकर आना तथा पापा का काम भोजन के लिए पैसे कमाना, हमारी पढ़ाई का खर्चा उठाने आदि होता हैं।


(ग) क्या वे एक-दूसरे का हाथ बँटाते हैं?

उत्तर: जी हाँ, मेरे घर में मेरे माता-पिता एक दूसरे के कामों में सहायता करते हैं। ऐसा निर्धारित नहीं है कि माता को ये काम करने हैं और पिता को ये काम करने हैं। सभी मिलकर एक दूसरे के काम की पूरा कर देते हैं।


8. यदि तुमने ‘नया दौर’ फिल्म देखी है तो बताओ कि यह गीत फिल्म में कहानी के किस मोड़ पर आता है? यदि तुमने फिल्म नहीं देखी है तो फिल्म देखो और बताओ।

उत्तर: फिल्म ‘नया दौर’ में जब गाँव वाले नायक (दिलीप कुमार) और नायिका (वैजयंती माला) के साथ मिलकर कच्ची सड़क को पक्का बना रहे होते हैं तो सब मिलकर यह गीत गाते हैं।


9. अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता। एक और एक मिलकर ग्यारह होते हैं।

(क) ऊपर लिखी कहावतों का अर्थ गीत की किन पंक्तियों से मिलता-जुलता है?

उत्तर: ऊपर दी गई कहावतों का अर्थ गीत की निम्नलिखित पंक्तियों से मिलता-जुलता है:

एक अकेला थक जाएगा, मिलकर बोझ उठाना।

एक से एक मिले तो कतरा, बन जाता है दरिया।

एक से एक मिले तो जर्रा, बन जाती है सेहरी।

एक से एक मिले तो राई, बन सकती है परबत।


(ख) इन दोनों कहावतों का अर्थ कहावत-कोश में देखकर समझो और उनका वाक्यों में प्रयोग करो।

उत्तर: अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता अर्थात चाहे कोई कितना भी शक्तिशाली क्यों ना हो अकेले वह कोई भी युद्ध नहीं जीत सकता।

इस कहावत का वाक्य में प्रयोग करने पर- मैंने उस बुरे नेता के खिलाफ अपनी बात रखी लेकिन अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता इसलिए मै कुछ भी नहीं कर पाया।

एक और एक ग्यारह होना अर्थात एकता में बल होता है।

इस कहावत का वाक्य में प्रयोग करने पर- मैंने बहुत सी लड़ाईयाँ अकेले लड़ी लेकिन मुझे सफलता नहीं मिली क्योंकि एक और एक ग्यारह होता है इसलिए हम सब अब मिलकर लड़ाई लड़ेंगे।


10. नीचे हाथ से सम्बन्धित कुछ मुहावरे दिए हैं। इसके अर्थ समझो और प्रत्येक मुहावरे से वाक्य बनाओ-

(क) हाथ को हाथ न सूझना

उत्तर: हाथ को हाथ न सूझना अर्थात घोर अंधकार होना।

वाक्य में प्रयोग करने पर- अंतरिक्ष में हाथ को हाथ न सूझता।


(ख) हाथ साफ करना

उत्तर: हाथ साफ करना अर्थात दूसरे की चीज को चुराना।

वाक्य में प्रयोग करने पर- सीता ने मौका मिलते ही रमन की कलम पर हाथ साफ कर लिया।


(ग) हाथ-पैर फूलना

उत्तर: हाथ-पैर फूलना अर्थात घबराहट होना।

वाक्य में प्रयोग करने पर- मास्टर जी को देखकर श्याम के हाथ-पैर फूल जाते हैं।


(घ) हाथों-हाथ लेना

उत्तर: हाथों-हाथ लेना अर्थात सम्मानपूर्वक आवभगत करना।

वाक्य में प्रयोग करने पर- शादी कराते समय सारे काम हाथों-हाथ कर लेने चाहिए।


(ङ) हाथ लगना

उत्तर: हाथ लगना अर्थात प्रारम्भ करना।

वाक्य में प्रयोग करने पर- राधा ने अपने पिता के व्यवसाय में हाथ लगा दिया है।


11. हाथ और हस्त एक ही शब्द के दो रूप हैं। नीचे दिए शब्दों में हस्त और हाथ छिपे हैं। शब्दों को पढ़कर बताओ कि हाथों का इनमें क्या काम है-

हाथघड़ी

उत्तर: कलाई पर पहने जाने वाली घड़ी।

हस्तशिल्प

उत्तर: हाथों से किया गया शिल्प का काम।

हस्तक्षेप

उत्तर: किसी काम में दखल देना।

हथौड़ा

उत्तर: लोहे का औजार जिससे कीलें ठोंकी जाती हैं।

हथकंडा

उत्तर: अनुचित तरीके से अपना काम निकलवाना।

निहत्था

उत्तर: बिना हथियार के व्यक्ति।

हस्ताक्षर

उत्तर: अपनी सहमति दिखाने के लिए किसी कागज पर कलम से अपना नाम लिखना।

हथकरघा

उत्तर: वह कपड़ा जो हाथों से बनाया गया हो।


12. इस गीत में परबत, सीस, रस्ता, इंसाँ जैसे शब्दों के प्रयोग हुए हैं। इन शब्दों के प्रचलित रूप लिखो।

उत्तर: परबत का प्रचलित रूप पर्वत ता पहाड़ है। सीस का प्रचलित रूप शीश (कविता में चोटी) है। रस्ता का प्रचलित रूप सड़क है। इंसाँ का प्रचलित रूप आदमी है।


13. ‘कल गैरों की खातिर की, आज अपनी खातिर करना’-

इस वाक्य को गीतकार इस प्रकार कहना चाहता है-

(तुमने) कल गैरों की खातिर (मेहनत) की, आज (तुम) अपनी खातिर करना।

अब तुम भी निजवाचक सर्वनाम के निम्नलिखित रूपों का वाक्यों में प्रयोग करो-

अपने से

उत्तर: हमारे देश के जवानों ने अपने से पहले देश की रक्षा की है।

अपने को

उत्तर: अपने आप को धर्म के मार्ग से भटकने से रोकना चाहिए।

अपने पर 

उत्तर: अपने पर विश्ववास रखना चाहिए।

आपस में

उत्तर: राम और उनके भाइ आपस में बहुत प्रेम करते थे।

अपने लिए

उत्तर: अपने लिए लड़ने से कोई स्वार्थी नहीं बनता।


14. बातचीत करते समय हमारी बातें हाथ की हरकत से प्रभावशाली होकर दूसरे तक पहुँचती हैं। हाथ की हरकत से या हाथ के इशारे से भी कुछ कहा जा सकता है। नीचे लिखे हाथ के इशारे किन अवसरों और प्रयोग होते हैं? लिखो-

‘क्यों’ पूछते हाथ

उत्तर: किसी से सवाल पूछते वक़्त हाथ।

मना करते हाथ

उत्तर: किसी बात को मना करते समय हाथ।

समझाते हाथ

उत्तर: किसी को ज्ञान की बातें बताते हुए हाथ।

बुलाते हाथ

उत्तर: अगर किसी को अपने पास बुलाना हो तो।

आरोप लगाते हाथ

उत्तर: किसी पर आरोप लगाते वक़्त हाथ।

चेतावनी देते हाथ

उत्तर: किसी को सावधान रहने की चेतावनी देते वक़्त हाथ।

जोश दिखाते हाथ

उत्तर: हिम्मत से बात करते वक़्त।


NCERT Solution of Class 6 Hindi Chapter 7 - Free PDF Download

The lives of students are never easy. There are many things that a student has to accomplish every single day. For example, students have to prepare for their examinations and work on their homework at the same time. This means that students are not often able to afford a lot of time to solve questions that are mentioned in the NCERT books.

This is a big mistake that can result in the student losing his or her marks. We at CoolGyan understand that and want students to avoid this problem. This is why we have decided to provide students with NCERT Solution of Class 6 Hindi Chapter 7.

All answers to the Hindi Vasant Class 6th Chapter 7 are included in pdf files. Students can download the pdf through the link provided below. 


Class 6 Hindi Chapter 7 Vasant: Saathi Haath Badhana

Chapter 7 in Class 6th Hindi Bhag 1 is titled ‘Saathi Haath Badhana.’ This chapter introduces students to a very famous song or poem that has been used as an inspiration in Hindi literature for many years.

It is a very interesting and fun poem or song. It is advised that students should first try to read the lyrics of the song and, then somebody should be asked to perform this song in front of the entire class. This can count towards an interesting activity performed within the classroom.


Marks Weightage of Class 6th Hindi Vasant Bhag 1 Chapter 7

As mentioned above, Chapter 7 of Hindi Vasant Bhag 1 is a song that is titled ‘Saathi Haath Badhana.’ This song highlights the spirit of working together and teaches a very important lesson to all students.

Hence, it is recommended to all students that they should read this chapter carefully and try to understand the deeper meaning of the lyrics. Students can also expect some questions from this chapter in the final examination. Questions can range from 1 marker to 6 marks questions.


Benefits of NCERT Solutions for Class 6 Hindi Vasant Bhag 1 Chapter 7

Have you downloaded the NCERT solutions for Chapter 7 of Hindi Vasant Bhag 1? If you have, then you must have experienced some benefits. A list of those benefits are mentioned below.

  • All solutions can be downloaded for free.

  • The file is available in a pdf format. This means that students can view the file on almost any device that they own

  • Solutions are only written by talented, qualified, and experienced teachers

  • All solutions are 100% reliable and correct.

  • In case of further doubts, students can always enroll in live online classes or post their queries on the CoolGyan platform

Apart from these benefits, there are many other advantages that students can experience if they download the questions and answers pdf. 


How Would CoolGyan Study Material Help in Making Learning More Interesting?

If a student wants to prepare for his or her final examination in a manner that would help them to score the best marks possible, then he or she should not skip the NCERT questions. All students should solve NCERT questions.

Sadly, students often don’t have enough time to work on so many questions. This is where our help at CoolGyan comes in. We at CoolGyan believe that students have a ton of workload these days. And because of that, it is not just important for students to work hard but also to work smartly.

This is why we provide students with a range of academic services that can help them become better learners. We specifically use a number of teaching techniques that can help in generating the interest of students.

If a student wants to get our help, then all he or she needs to do is to download the CoolGyan app!

FAQs (Frequently Asked Questions)

1. Can I Download the Solutions for Free?

Ans: Yes, all students can download the questions and answers pdf for free!

2. My Internet Connection is Slow and Unreliable. Can I Still Access the PDF?

Ans: Yes, all students can access the pdf file irrespective of where they live or the type of internet connection that they have. The size of the file is very small, and it can be viewed on almost all devices.

3. What is the Main Lesson that You Have Learned from Chapter 7 of Hindi Vasant Bhag 1 Titled ‘Saathi Haath Badhana’?

Ans: This lesson teaches everybody the importance of working together as a group. This is a very important lesson from both a personal and cultural viewpoint.

4. What does the poet want to teach in Chapter 7 of Class 6 Hindi Textbook Vasant?

Ans: Chapter 7 of Class 6 Hindi Textbook Vasant is an enthusiastic poem in which the poet wants to encourage children. He wants to state that we can help each other to achieve success in life. The poem wants to inculcate the feeling of working together among students through his writing. Students must read this poem carefully to understand the real meaning of each word. They can refer to the NCERT Solutions Chapter 7 of Class 6 Hindi Textbook Vasant on CoolGyan for an easy understanding of the poem. The solutions are free of cost.

5. How important is Chapter 7 of Class 6 Hindi Textbook Vasant for my exams?

Ans: Chapter 7 of Class 6 Hindi Textbook Vasant is important for exams. Students can get one mark questions or long questions of 6 marks from the chapter. Therefore, students must try to understand the main idea of the chapter to score high marks. Students can download free NCERT Solutions for Chapter 7 of Class 6 Hindi Textbook Vasant from CoolGyan website(CoolGyan.org) or CoolGyan Mobile app. They can study NCERT Solutions anytime to get a proper understanding of the poem.

6. Why is CoolGyan the best site to download NCERT Solutions for Chapter 7 of Class 6 Hindi Textbook Vasant?

Ans: CoolGyan is the best site to download NCERT Solutions for Chapter 7 of Class 6 Hindi Textbook Vasant because all NCERT Solutions are done by expert scholars. They choose the right words and give a proper explanation of the chapter for easy understanding. All NCERT Solutions are available for free for Chapter 7 of Class 6 Hindi Textbook Vasant. Students can study offline using NCERT Solutions from CoolGyan. There is no need to connect to the internet for studying. This helps students to save time.

7. Who is the writer of Saathi Haath Badhana according to Chapter 7 of Class 6 Hindi Textbook Vasant?

Ans: Chapter 7 of Class 6 Hindi Textbook Vasant is written by Sahir Ludhanavi. In the poem, the poet wants to teach students an important lesson about life. He wants to state that if any work is done together, it can be done easily. He wants to teach students that by working together we can find a solution to a big problem. There is great strength in unity and courage and any work done together can be completed easily.

8. How can I download NCERT Solutions for Chapter 7 of Class 6 Hindi Textbook Vasant?

Ans: Students can download all NCERT Solutions for Chapter 7 of Class 6 Hindi Textbook Vasant on the CoolGyan website. CoolGyan provides easy and simple answers for all NCERT Textbook questions for the students. NCERT Solutions available on CoolGyan can help students to prepare for their Class 6 Hindi exam and score high marks. It is easy to download the solutions. They have to click on the download link given on the website for the particular chapter. Students can download solutions on their computers to study offline.